मंगलवार, 12 जून 2012

HASARAT

देखा पलट के उसने कि हसरत उसे भी थी,

मै जिसपे मिट गया था मुहब्बत उसे भी थी !

वो रो दिया मुझको परेशान देख कर,

उस दिन खुला राज कि मेरी जरुरत उसे भी थी 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें