शनिवार, 23 जून 2012

प्यार की दास्ताँ

तेरा प्यार मिला गर तो हम सवर जायेंगे 

युही चाहते रहना वरना हम बिखर जायेंगे 

रहते हो जिस्म में मेरे धड़कन बनकर 

तुम्हारी मोहब्बत में फुल से निखर जायेंगे


Photo: तेरा प्यार मिला गर तो हम सवर जायेंगे 

युही चाहते रहना वरना हम बिखर जायेंगे 

रहते हो जिस्म में मेरे धड़कन बनकर 

तुम्हारी मोहब्बत में  फुल से निखर जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें