तुमने निभाया है इश्क , मोहब्बत को रीत की तरह
कभी तपती धुप तो कभी महकते गुलिस्तान की तरह
प्यार लुटाया है तुमने मदमाते योवन की तरह
छेड़ा है दिल का राग विरह में मचलती तरुनी की तरह
मिल जाते हो खुद से ही फुल और सुगंध की तरह
सिमट जाते हो हममे एक जिस्म दो जां की तरह
महफ़िल में चुराते हो नज़रे किसी मृगनयनी की तरह
रब से मुझे ही मांगते हो दिल में धड़कन की तरह
इंतज़ार है आज भी तुमको चांदनी और चकोर की तरह
सिंदूरी हुआ है ये सारा आलम सुबह और भोर की तरह
हसरते उमड़ी है सागर में उफनती लहरों की तरह
झाझबात मचलते है घनघोर मेघों के शोर की तरह
गैरों के निगाहों में रहते हो चाँद और सितारों की तरह
उतर आती हो मेरे नयनो में बादलों और घटाओं की तरह
चाहे बदलते हो रोज मौसम भी, फिजाओं की तरह
टूट के चाहते हो हमें आज भी बरसते सावन की तरह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें