सोमवार, 4 जून 2012

वक़्त और हालत

 वक़्त बदलता है ,  ख़यालात  बदल जाते है ,
 लोगो के जीने मरने के हालत बदल जाते है !
 नहीं बदलता जो वो एक दिल का रिश्ता है ,
 वरना इस दुनिया में इन्सान बदल जाते है !!

 इश्क में डूबकर हैवान  बदल जाते है ,
 भक्त के भक्ति से तो भगवन बदल जाते है !
 तानसेन  से तो  मेघ मल्हार बरश जाते है ,
 राग रागिनी से सुर और ताल बदल जाते है !!

प्यार की छुवन से पाषाण बदल जाते है ,
हवाओं के जोर से तूफ़ान बदल जाते है !
बहती धारा से नदियों के छोर बदल जाते है ,
आती जाती रस्सी से पनघट के ओर बदल जाते है !!

 समय की धारा में हर मोड़ बदल जाते है ,
मोहब्बत की रौ में इतिहास बदल जाते है !
 प्यार की तपिश से अरमान मचल जाते है ,
 तुम संग  मेरे जीने के अंदाज़ बदल जाते है !!

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें