चांदनी चाँद को प्यार का फलसफा सिखा रही थी ,
पल पल तेरे संग जीने कीअभिलाषा है ,
सूरत है , सीरत है , ख्वाइश भी है
एतबार और रस्मो की लड़ाई भी है
उसे दिल में मचलते अरमान बता रही थी ,
धड़कन बेताब है कोई अधूरी आशा है !
कोई दूर से बैठा देख रहा तेरी आस है ,
उसकी जिंदगी तेरी चाहत के नाम है !!
दिल में तेरे नाम का जलता चिराग है ,
लब फडफाड़ते है जैसे मेघ मल्हार है !
मुस्कुराती है जैसे मौसमे बहार है ,
आँखों से उसकी बस झलकता प्यार है !!
तुझको ही भाई है, सांसो में समायी है ,
हौले हौले से तेरी जिंदगी में आई है !
जजबातों का तूफ़ान साथ लायी है ,
वो प्यार से तुझमे सिमट आई है !
सूरत है , सीरत है , ख्वाइश भी है
एतबार और रस्मो की लड़ाई भी है
साथ जीने मरने की ख्वाइश भी है
तेरे उसके प्यार की अजमाइश भी है
देना है तुझको साथ उसका ये मेरे हमदम
साहिल पे पूहुचाना है ये मेरे जाने मन
चांदनी चाँद को प्यार का फलसफा सिखा रही थी ,
अपने दिल में मचलते अरमान बता रही थी ,
In the swing of sentimental aspirations optimistic LOVE unplugs itself to give vent to its pent-up emotions and summons the confidence to go an extra mile from the limiting contours of the social convention and constraints. The mesmerizing influence of the feminine grace goes hypnotic and the love-smitten heart sinks helplessly with every passing moments in the labyrinthine surge of the emotions.
जवाब देंहटाएंThe Love visualizes every where the picture of its feminine desires and fails to escape from the nebulous ring of the ethereal beauty.The aspiring heart finds itself in a self -subjected internment and prefers to die happily without questioning the rationality involved in the chosen act. Beauty is blessed with all the possible adjectives viz. intelligence, charm and trusted ability to fight against the constraints to win her Love-personified.Heart is all praise for its love-interest.
लब फडफाड़ते है जैसे मेघ मल्हार है !
मुस्कुराती है जैसे मौसमे बहार है ,
This poem is certainly written from the bottom of heart.