मंगलवार, 26 जून 2012

आरजू

किसी के प्यार ,इश्क के हम कायल हो गए 

दिल के मचलते हुए अरमानो से घायल हो गए 

आँखों में थिरकते ख्वाबों से तस्वीर बनायीं जो

वो हमारे आरजू-ये- जिंदगी के साहिल हो गए


Photo: किसी के प्यार ,इश्क  के हम  कायल हो गए 

 दिल के मचलते हुए अरमानो से घायल हो गए 

 आँखों में थिरकते ख्वाबों से तस्वीर बनायीं जो

 वो हमारे आरजू-ये- जिंदगी के साहिल हो गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें