ahsas-ek sapna
कुछ ख़्वाब अधूरे रह गए , कुछ यादें अधूरी रह गयी
कुछ वादे अधूरे रह गए , कुछ बातें अधूरी रह गयी
कुछ वादे अधूरे रह गए , कुछ बातें अधूरी रह गयी
कही बादल बरसते रह गए , कही जमीं तरसती रह गयी
रेत के अम्बार उड़ते रह गए ,कुछ बरसातें अधूरी रह गयी
रेत के अम्बार उड़ते रह गए ,कुछ बरसातें अधूरी रह गयी
कही समुंदर उमड़ पड़ा , कही शबनम की बुँदे रह गयी
कही अश्क़ छलक पड़े , कही जिंदगी तड़पती रह गयी
कही अश्क़ छलक पड़े , कही जिंदगी तड़पती रह गयी
महफ़िलों का दौर चलता रहा , उदासी गीत गाती रह गयी
जिक्र जब तेरा जुबां पर आया तो , हर साँस अधूरी रह गयी ....Sanjay Rai
जिक्र जब तेरा जुबां पर आया तो , हर साँस अधूरी रह गयी ....Sanjay Rai
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें