ये कैसे रिश्ते है जिन्हें निभाना पड़ता है
दर्द दिल में होता है , गम छुपाना पड़ता है
युही सरे राह मंजिल नहीं मिलती
नंगे पाँव काटों से भी गुजरना पड़ता है
तराश कर बनाया है रास्ता एक फूलों भरा
चल कर नव पथ बनाना पड़ता है
भटक न जाये , " जिंदगी " की डगर से
खुद को रोज रोशनी दिखाना पड़ता है
है यकीं हमें , " अपनी " वफाओ पर
वक़्त से बे वक़्त टकराना पड़ता है
है लहर , बेख़ौफ़ लेकिन
चिरागों का हमेशा रोशन करना पड़ता है
मिलता नहीं राह में अनमोल पत्थर फेका हुआ
तराश कर उसे मूरत बनाना पड़ता है
really very inspirable and energising
जवाब देंहटाएं