मंगलवार, 3 जुलाई 2012

ये कैसी जिंदगी !!!


 " एक अंतहीन सफ़र है खुद में खुद को खोजने का 
 ये वो डगर है जिसका न अंत है ...न ही कोई आदि 
 बस एक रहगुजर है.......जैसे कई जन्मो का सफ़र ....."

 समय के गर्भ में लाखों नामों निशान दिखाती है जिंदगी ...... 
 समय के विपरीत चलने की आतुरता बढाती है जिंदगी .......
 वक़्त के पहलु में खुद का समावेश निभाती है जिंदगी ....
 काल से लड़ने का निरंतर  हौसला  देती है जिंदगी  .......ये कैसी  जिंदगी !!

 जगाती है जिंदगी रोज एक नया सा अहसास 
 एक नव उमंग ,एक नयी आस ....
 उम्र के तकाजे , नए रिश्तों से मिलाती है जिंदगी 
 अपनों को अपनों से बेगाना बनाती है जिंदगी.
 फिर भी प्यार करना  सिखाती है जिंदगी......ये कैसी  जिंदगी !!

 नव निर्माण , स्वपथ  भी बताती है जिंदगी .....
 कर्म फल , नए विश्वास को जगाती है जिंदगी .......
 स्वार्थ में हमें अँधा भी  बनाती है जिंदगी.......
 मझधार में फसे नाविक को आधार बनाती है जिंदगी ......
 समज सको तो सब कुछ सिखाती है जिंदगी ... ये कैसी  जिंदगी !!

 खुद ही  खुद से झुझना सिखाती है जिंदगी......
 काल के थपेड़ों से लहूलुहान भी हो जाती है जिंदगी...
 गिरे हुए को भी उठने का जज्बा  देती है जिंदगी.....
 हौसलों और अरमानों को परवान चढ़ाती है जिंदगी....
 जिंदगी  ये जिंदगी , सब मिटा फिर नयी जिंदगी बनाती है जिंदगी ..ये कैसी जिंदगी !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें