वो मेरे विचारों पर मरती है ,
वो मेरे ख्यालात पर हँसती है
ना जाने कैसी लड़की हैं ,
मुझे खोने से डरती है
वो मेरे ज़ज़्बात समझती है ,
मेरे अरमानों में पलती है
वो मुझमे उन्माद जागती है,
मुझपर सब कुछ लुटाती है
मैं जब मिलने को कहता हूँ,
यही हर बार कहती है
सुनो मैं ना आऊँ तो ,
अगर तुमको युहीं तडपाऊ तो
क्या प्यार तब भी करोगे,
क्या इंतज़ार तब भी करोगे
क्या एतबार तब भी करोगे,
इज़हारे-हाल तब भी करोगे
मुझे बस याद है इतना,
वो मुझसे प्यार करती है
मुझ पर दिलो -जान से मरती है,
पर मुझे खोने से डरती है
वो मेरे ख्यालात पर हँसती है
ना जाने कैसी लड़की हैं ,
मुझे खोने से डरती है
वो मेरे ज़ज़्बात समझती है ,
मेरे अरमानों में पलती है
वो मुझमे उन्माद जागती है,
मुझपर सब कुछ लुटाती है
मैं जब मिलने को कहता हूँ,
यही हर बार कहती है
सुनो मैं ना आऊँ तो ,
अगर तुमको युहीं तडपाऊ तो
क्या प्यार तब भी करोगे,
क्या इंतज़ार तब भी करोगे
क्या एतबार तब भी करोगे,
इज़हारे-हाल तब भी करोगे
मुझे बस याद है इतना,
वो मुझसे प्यार करती है
मुझ पर दिलो -जान से मरती है,
पर मुझे खोने से डरती है
are Wah sanju jara mughe bhi to batau woh koon hai. ok but very nice creation.
जवाब देंहटाएंAre kuch to raaj mere pass bhi rahane do ,ab itna kam hai kya ki ye baat diya ki koi hai . hahahah .thanks for your supporting words
जवाब देंहटाएं