गुरुवार, 21 नवंबर 2013

आखिर दिल तो हमारा है.

आपके नाज़ों अदाओं पर ही तो दिल निसार हमारा है ......
अक्स अगर तुम्हारा है तो आईना -ए-  दिल हमारा है ..... 
ग़र जो दिल मिल जाये, फिर हर एक ज़ुल्म ग़वारा है.......
काटों का दर्द किसने देखा है गुलिस्तां सबको प्यारा है......

वो शौक से फरेब देते रहे, रेत पर कब बना आशियाना है ......
बादलों के मध्य भी चाँदनी को चाँद के पास ही आना है ...... 
बचपन की शोखी शरारत को दिलकश संगीत बनाना है ...
जल के जो ना बुझे, तेरे धड़कनो में वो अगन लगाना है 

कैसे गुज़रे कोई यहाँ से , तुमको सज़दा किये बगैर ...
तुम्हारी सादगी से बचे कैसे बड़ी शिद्दत से पुकारा है....
काहे का शिकवा ,शिकायत जब सब कुछ तुम्हारा है ..
दर्द तो होता है, मगर....... आखिर दिल तो हमारा  है....

गुरुवार, 18 जुलाई 2013

Ahsash- Ek Sapna-यादें

Ahsash- Ek Sapna

ahsas-ek sapna

यादें



ना कुछ सुनती है ना मुझसे कुछ कहती है 
लबों पर मुस्कान लिए खुद में ही बिखरती है 
आखों में ख्वाब लिए इंतज़ार करती है 
ना जाने किसकी याद में वो रोज संवरती है 

दर्द सहती है , उलझनों में रहती है 
भीड़ में होकर भी तन्हा सी  लगती है 
हर आहट पर हिरणी सी सिमटी है 
ना जाने किसकी याद में वो  रोज संवरती है  

मनमीत के सपनो में खोई सी रहती है 
आसुओं से अपने आंचल को भिगोती है 
तड़पती है , मचलती है ,आसमाँ को तकती है
ना जाने किसकी याद में वो  रोज संवरती है   

लहरों सी उमड़ती है , नदी सी उफनती है 
बिजली सी कड़कती है ,सावन सी बरसती है 
सागर  की गहराई को कंकड़ो से बेधती है 
ना जाने किसकी याद में वो  रोज संवरती है   

बुधवार, 6 मार्च 2013

इश्क का दिया


रातो की  तन्हाई  में ,चांदनी रातों में  अक्सर सोचा करते हैं
क्या खास है तुम में ये मेरी जां , जो  हम तुम पर  मरते हैं !
 खुद से खुद  बारम्बार दिल से मैंने  एक ही सवाल किया 
जवाब आया  यही , तुमने ही हर बार  प्यार का  इज़हार किया !!

तुम को पाकर हम हुए मदहोश से , जुदा हुए तो बावरें हुए 
कोशिश की हमने  पर बदल  न पाए अपने हाथ की लकीरों को !
पलकों में बसे ख्वाबों  में तेरे पास होने का सुखद  एहसास है
दूर तू है मेरी  नजरो से मगर ,मेरी धड़कन का तेरे  दिल ही वास  है !!

 तेरे दीदार को तरस गए मेरे नयन , मोहब्बत की बगिया भी उजाड़ है
आसमां में तारे तरसते है चादनी के दीदार को , चाँद का भी बुरा हाल है  !
 लौट के आजा मेरे हमदम , इश्क का दरिया भी  तेरे  बिना  उदास है
इंतज़ार की इन्तहान न हो जाये कही ,  आजा जब  तक मेरी  साँसों में सांस है !!